देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में शुक्रवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं इसी बीच देहरादून में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने घोषित की छुट्टी
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक देहरादून जिले के कक्षा 12 तक के सभी शैक्षणिक केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 सितंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि 12 सितंबर को भी स्कूल बंद रहे थे।
वहीं राज्य के कई और जिलों में भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश आया है। नैनीताल, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।