Dehradun News: देहरादून तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला

Dehradun news: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Big accident in Mizoram, 17 people died due to bridge collapse of directorate railway

Dehradun news: देहरादून में तेज रफ्तार से आ रही बस ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कट मार दी। दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला

घटना बुधवार शाम शिमला बाईपास के मेहूंवाला चौक की है। मृतक की पहचान आलोक यादव (44) निवासी दून एन्क्लेव एक्सटेंशन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी।

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। व्यक्ति सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सूर्यभूषण ने बताया कि आलोक सेलाकुई की एक फैक्ट्री में काम करता था। शाम को वो ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान मेहूंवाला चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।