Big NewsDehradun

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देहरादून में हाईअलर्ट, संदिग्धों की तलाश जारी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून पुलिस हाईअलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस की टीम जिले में सुबह तड़के से ही अर्द्धसैनिक बलों के साथ संदिग्धों की तलाश में सत्यापन अभियान चलाए हुए है. संदिग्धों की तलाश कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देहरादून में हाईअलर्ट

पहलगाम में हुए हमले के बाद बीती देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून पुलिस भी हरकत में आ गई है. एसएसपी देहरादून ने दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.

संदिग्धों की तलाश जारी

दून पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के बुधवार सुबह से ही जिले में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. संदिग्धों की तलाश की जा रही है. साथ ही संदिग्ध मिलने वाले व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Operation Sindoor: 14 दिन में भारत का बड़ा जवाब, पाक और PoK में तबाही, जानें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी बातें

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button