Big NewsDehradun

उत्तराखंड: यूपी से लाई जा रही थी हेरोइन, नए साल के दिन होनी थी ड्रग्स पार्टी

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड STF लगातार शानदार काम कर रही है। एक के बाद एक जहां कई अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए। वहीं, नशा तस्करों की भी कमर तोड़कर रख दी। एसटीएफ यूपी के बरलेी के कई तस्करों की संपत्ति जब्त करने के साथ ही उनके नेटवर्क को लगभग ध्वस्त कर चुकी है।

एसटीएफ ने देर रात को हरिद्वार में तस्करों को दबोच लिया, जो नए साल के दिन होने वाली ड्रग्स पार्टी के लिए हेरोइन लेकर आ रहा था। पुलिस ने एक कार से ड्रग तस्कर बबलू मौर्य निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली को चंडीपुल हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। तस्कर हेरोइन को छुपा कर हरिद्वार और देहरादून में सप्लाई के लिए ला रहा था।

एसटीएफ के अनुसार हेरोइन बरेली से नशे की खेप नए साल की पार्टी के लिए लाई जा रही थी। देहरादून/हरिद्वार के डीलर्स ने सौदा किया था। सौदा 102 ग्राम हेरोइन का था। बरामद हेरोइन की कीमत करीब पांच से सात लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में बरेली और देहरादून के डीलर्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिस पर एसटीएफ और एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स कार्रवाई में जुट गई है। जल्द बड़ा खुलासा होने के साथ ही कुछ और लोगों भी गिरफ्तार हो सकते हैं।

Back to top button