RudraprayagBig News

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, हेलिपैड पर मची अफरातफरी

चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलिपैड पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

घटना शनिवार की है. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलिपैड पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉटर क्षतिग्रस्त हो गया.

मरीज को लेने पहुंची जा रही थी हेली सेवा

बताया जा रहा है कि मरीज को एयर रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ सवार थे. सभी लॉफ सुरक्षित है. पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.

पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे

बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बदरीनाथ और गंगोत्री में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. गंगोत्री में हुए हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. जबकि बदरीनाथ में हुए हादसे में सभी लोग सुरक्षित थे.

ये भी पढ़ें : बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर हादसा, हेलीकॉप्टर का बिगड़ा नियंत्रण, वाहन से टकराया

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button