Big News : चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाएं बंद!, उच्चस्तरीय बैठक में सीएम धामी ने लिया फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाएं बंद!, उच्चस्तरीय बैठक में सीएम धामी ने लिया फैसला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
चारधाम के लिए हेली सेवाएं बंद

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेली सेवाओं (Chardham yatra heli sewa) को लेकर बड़ा कदम उठाया है. रविवार को शासकीय आवास पर सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर हेली संचालन की सुरक्षा और समन्वय को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.

देहरादून में होगी कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर की स्थापना

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि प्रदेश में हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय और सुरक्षा संचालन के लिए देहरादून में एक कॉमन “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर” की स्थापना की जाएगी. इस सेंटर में डीजीसीए, आपदा प्रबंधन, नागरिक उड्डयन विभाग, यूकाडा और सभी हेली ऑपरेटर कंपनियों के अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जिससे हर उड़ान की निगरानी और रियल टाइम कोऑर्डिनेशन हो सके.

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाएं बंद Heli services closed for Chardham Yatra

सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि सोमवार तक चारधाम के लिए हेली सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी. इस दौरान सभी हेली ऑपरेटरों और पायलटों के उच्च हिमालय उड़ान अनुभव की जांच की जाएगी. सभी ऑपरेटरों से बैठक के बाद ही उड़ानों की अनुमति दी जाएगी. सीएम ने सचिव गृह की अध्यक्षता में एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें डीजीसीए, यूकाडा, भारत सरकार का नागरिक उड्डयन विभाग और ATC के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

हेलीकॉप्टर संचालन की SOP तैयार करने के दिए निर्देश

बता दें यह समिति हेलीकॉप्टर संचालन की एसओपी तैयार करेगी, जिसकी रिपोर्ट सितंबर से पहले सौंपनी होगी. साथ ही, प्रदेश में हेली सेवाओं के लिए सख्त प्रशासनिक और तकनीकी SOP तैयार किए जाएंगे, ताकि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित कर उनके कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 मासूम समेत 7 की मौत

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।