
लखनऊ: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं हिंसा की आग लखनऊ पहुंची. वहीं संभल में प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया. लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया औऱ कई थाना-गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़े औऱ लाठीचार्ज किया. इसी के साथ पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भी लाठीचार्ज किया.
बता दें कि यूपी में आज धारा 144 लागू है. जिसके चलते कहीं पर भी चार से ऊपर लोग एक जगह इकठ्ठे नहीं हो सकते.संभल के अलावा सदर इलाके में कई बसों में आगजनी की गई है. यहां तक कि कई पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हमाले कर दिया. इसके अलावा मीडियाकर्मियों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. जिसमे कई मीडियाकर्मी घायल हो गए.
इस प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी समेत कई मुस्लिम संगठन ने बुलाया था.. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी विरोध करते दिखे जिनपर पुलिस ने लाठीचार्ज की.