चमोली में रुक-रुककर हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी पीपलकोटी के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से मलबा आने के चलते पीपलकोटी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।
पीपलकोटी मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
बता दें आवाजाही के लिए ये एकलौता राष्ट्रीय राजमार्ग है। इसके अलावा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। संपर्क मार्ग बाधित होने के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग बाधित होने के बाद कई वाहन मार्ग में ही फंसे होने की सूचना सामने आ रही है। जिसके चलते सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है।
मौसम की अपडेट देखने के बाद यात्रा करने की अपील
मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते श्रद्धालु, पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से पर्यटकों से मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की जा रही है।
18 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
बीते कई दिनों से प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार18 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।