प्रदेशभर में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण कहीं रास्ते बाधित हैं तो कहीं नदी-नाले उफान पर हैं। बागेश्वर में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया।
अतिवृष्टि के कारण बागेश्वर में टूटा मकान
बागेश्वर जिले में भारी बीरिश का कहर देखने को मिला है। यहां अतिवृष्टि के कारण ढिकुरा गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है। इस घटना में घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में गाय चाेटिल हो गई।
पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक गरुड़ तहसील के गागरीगोल क्षेत्र के ढिकुरा गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र खड़क राम का मकान भारी बारिश के कारण एक घर टूट गया।
रविवार को हुई इस घटना में पति-पत्नी और दो बच्चे बालबाल बच गए। जबकि एक गाय चोटिल हो गई। पीड़ित के घर का सारा सामान राशन, बिस्तर, कपडे, बर्तन आदि सामान मलबे में दब गया है। उन्होंने सरकार से जल्द ही मुआवजा देने की मांग की है।
दो दिन कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेशभर में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिन तक भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है।
आकाशीय बिजली चमनके की भी है संभावना
कुमाऊं के साथ ही देहरादून, टिहरी व पौड़ी जिले में कही-कहीं गर्जन के साथ वर्षा हाेने व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि भारी वर्षा का दौर प्रदेश में पांच जुलाई तक जारी रखने की संभावना है।