UttarakhandBig News

kumaon weather: जनपदों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आज kumaon division में मौसम खराब रहेगा। कई जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन का खतरा

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। कुमाऊं में भारी बारिश के आसार हैं। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और हाईवे बाधित हो सकते हैं।

नदी-नालों के पास न जाने की अपील

इसके अलावा नदी नाले भी उफान भर रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के दौरान नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है। इसके साथ ही मौसम की जानकारी लेने के बाद ही पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने की अपील की है।

लगातार हो रही बारिश से मलबा सड़कों तक पहुंचा

बीते रविवार को भी कुमाऊं के अलग अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश का कहर देखने को मिला था। नैनीताल के भवाली में वाहनों पर लैंडस्लाइड की घटना भी सामने आई है। गनीमत ये रही की उस वक्त वाहन में कोई भी मौजूद नहीं था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button