Dehradunhighlight

देहरादून। भारी बारिश से शहर में सैलाब, दो सगी बहनें नाले में बहीं

doon rain car demolish

 

देहरादून में दोपहर एक बजे के आसपास शुरु हुई तेज बारिश ने शहर को अस्त व्यस्त कर दिया है। अधिकतर सड़कों पर लबालब पानी भर गया है। वहीं रायपुर इलाके में पानी के तेज बहाव में दो बच्चों के खबर है। मौके पर एसडीआरएफ पहुंची हुई है।

बताया जा रहा है कि रायपुर के आमवाला तरला इलाके में भारी बारिश से सैलाब आ गया। बरसाती नाला उफनाने से उसकी चपेट में आने से दो सगी बहनों के बहने की सूचना है। दोनों बच्चे मिसिंग बताए जा रहें हैं। तलाश के लिए एसडीआरएफ को लगाया गया है।

वहीं बसंत विहार इलाके में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज बारिश और हवा के चलते पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ के नीचे खड़ी कारें और मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़़ को काट कर हटाया।

राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी आने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हालात ये हुए कि दोपहर की बारिश में शहर के अधिकतर हिस्से में थोड़ी देर के लिए सबकुछ ठहर सा गया।

Back to top button