Chamoli : बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा टनल के पास भारी भूस्खलन, जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा टनल के पास भारी भूस्खलन, जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा टनल के पास भारी भूस्खलन, आवाजाही के लिए मार्ग बंद

उत्तराखंड में मानसून की बारिश के बाद से पहाड़ दरकने के सिलसिला जारी है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा टनल के पास भारी भूस्खलन हो गया है. गनीमत ये रही की भूस्खलन के दौरान मार्ग पर कोई आवाजाही नहीं कर रहा था.

जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास देखते ही देखते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा टनल के पास पहाड़ सड़क पर आ गिरा. लैंडस्लाइड के बाद से जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे NH-7 बंद है.

https://twitter.com/chamolipolice/status/1810928881223803048
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।