दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर
हादसा तड़के सुबह चार बजे मंडी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार रात कार सवार युवक गौंडा कस्बे से रेडीमेड व्यापारी केदारनाथ की ओर जा रहे थे. इस दौरान कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के दौरान वाहन में सात लोग सवार थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत
अस्पताल में चिकिसकों ने राहुल कौशिक, ग्रीन वार्ष्णेय, विपिन उर्फ़ भोला, जुगल को मृत घोषित कर दिया. जबकि राजू, बबलू वार्ष्णेय और मंगेराम गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग अलीगढ निवासी हैं. बताया जा रहा है जुगल और विपिन की शादी एक साल पहले हुई थी. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.