जोशीमठ अभी भी भू- धंसाव की जद से उभरा नहीं है। अब नृसिंह मंदिर मार्ग पर जोशीमठ महाविद्यालय के ऊपरी भाग पर स्थित एक बोल्डर भू-धंसाव से अस्थिर हो चूका है। बोल्डर के नीचे जमीन पर दरारें आ गई हैं। जो एक बड़े हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है।
- Advertisement -
नृसिंह मंदिर मार्ग पर स्थित यह बोल्डर अगर लुढ़क कर नीचे गिरता है तो निचले क्षेत्र में बदरीनाथ धाम जाने वाली सड़क और महाविद्यालय के भवनों को भारी नुकसान हो सकता है।
शासन नहीं ले रहा कोई सुध
लोक निर्माण विभाग की तरफ से अभी तक यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जोशीमठ के अधिकांश हिस्से में बोल्डर पसरे हुए हैं। ये बोल्डर यहां पर कई सालों से हैं अब भू-धंसाव होने पर इन बोल्डरों से भी लोगों को खतरा बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सिंहधार वार्ड में आबादी क्षेत्र के समीप स्थित बोल्डर के पास ही खेतों में दरारें पड़ी हैं। जबकि यहां स्थित एक आवासीय मकान का किचन और बाथरूम भी भू-धंसाव की चपेट में आ गया है।
बता दे, 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इसके लिए सरकार का दवा है की वो यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने की पूरी कोशिश कर रहा हैं लेकिन बद्रीनाथ हाईवे पर सड़कों पर दरार और नृसिंह मंदिर मार्ग पर स्थित यह बोल्डर कुछ और ही तस्वीर बयां कर रहा है।
- Advertisement -