केदारनाथ वासुकीताल के ट्रैक पर आए युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। युवक के साथियों ने दोस्त की हालत बिगड़ती देख प्रशासन से संपर्क किया। प्रशासन की टीम ने युवक का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
ट्रैक पर आए युवक की तबीयत बिगड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक चार सदस्यीय दल दो सितंबर को केदारनाथ-वासुकीताल के ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए आया हुआ था। दल में दीपक सिंह निवासी गिरिया गांव रुद्रप्रयाग, संजय सिंह निवासी बडासू गांव, आदित्य गडगू गांव, विनय नेगी निवासी टिहरी शामिल थे। ये दल वासुकीताल से भी काफी ऊपर पहुंच गया था।
हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू
बुधवार को अचानक आदित्य की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में उसके साथियों ने प्रशासन से संपर्क कर मदद मांगी। जिसके बाद जिलाधिकारी डाॅ. सौरव गहरवार के निर्देश पर युवक को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर फाटा पहुंचाया। फाटा से युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया।
ऑक्सीजन की कमी के चलतेे बिगड़ी थी तबीयत
मिली जानकारी के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वासुकीताल से ऊपर ऑक्सीजन की कमी के चलतेे युवक की तबीयत बिगड़ी थी। फ़िलहाल अब युवक की हालत में सुधार है।