Big NewsHealthUttarakhand

H3N2 को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हल्द्वानी दो मरीजों में हुई वायरस की पुष्टि

H3N2 वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग भी अब इस वायरस को लेकर अलर्ट हो गया है।  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में इस वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से एच-3 एन-2 वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।

प्रदेश में H3N2 को लेकर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

हल्द्वानी में H3N2 वायरस के मामलों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में इस वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि जितने सैंपल की जांच हुई उसकी तुलना में यह संख्या काफी कम है।

हल्द्वानी में 2 मरीजों में H3N3 की हुई पुष्टि

हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में बीते सात मार्च को च3 एन2 वायरस के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने एच3 एन2 वायरस मिलने की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि H3N2 एक फ्लू है। इस से घबराने की जरूरत नहीं है। इंफ्लुएंजा वाले मरीज और चिकित्सकों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है।

लैब में अगस्त-2021 से करीब 1700 से ज्यादा सैंपल की हुई जांच

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में सबसे पहले कोविड संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू हुई थी। जिसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया था। लैब में स्वाइन फ्लू समेत अन्य इंफ्लुएंजा की जांच की सुविधा भी शुरू की गई। मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त-2021 से लैब में करीब 1700 से अधिक सैंपल की जांच हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button