Haridwarhighlight

हरिद्वार : कोरोना से जंग जीतने के लिए सुरों से जागरुक कर रहा ये कोरोना योद्धा, गाना सुन छलक आएंगे आंसू

हरिद्वार : दुनिया भर में कोरोना ने कहर बरपाया। कहीं हालात ठीक हुए तो कहीं कोरोना का कहर जारी है। वहीं कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना योद्धा दिन रात सड़कों पर, अस्पतालों में डटे हुए हैं। कोरोना काल में खाकी, सफेद कोट धारी डॉक्टर और हाथ में माइक-कैमरा लिए पत्रकार कोरोना योद्धा कहलाए। अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात लोगों को जागरुक कर रहे, लोगों को घातक वायरस से बचा रहे कोरोना योद्धाओं को हमारा सलाम है। उत्तराखंड में खाकी और डॉक्टरों की बदौलत ही कोरोना पर वार किया गया है। जिनकी बदौलत कई मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं।

बात करें खाकी की तो कोरोना काल में खाकी का अलग ही रुप देखने को मिला। कोरोना काल काल में खाकी लोगों के लिए देवदूत साबित हुई। डंडे से, बातों से यहां तक की सुरों से खाकी लोगों को जागरुक करने और घरों में रहने की अपील कर रही है ताकि प्रदेश में कोरोना के कहर को खत्म किया जा सके और जीक हासिल की जा सके। गरीबों की मदद कर, मजदूरों को खाना बांटकर खुद कोरोना के आगे दीवार बन लोगों को बचाने की खाकी ने ठानी है।

दारोगा ने कोरोना को हराने के लिए लोगों को अलग अंदाज में जागरुक किया

एक ऐसे ही कोरोना योद्धा का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार के कोरोना योद्धा सब इन्स्पेक्टर कुलदीप शाह की। जिन्होने गाने के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया। उनकी सुरीली आवाज ने मन मोह लिया। कोरोना योद्धा दारोगा कुलदीप का ये गाना सुन आंखोंं में आंसू छलक आए। कोरोना योद्धा कुलदीप शाह सब इन्स्पेक्टर हैं और हरिद्वार जिले में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. अक्सर वो गाने गाते रहते हैं । उनके गाने सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं। वहीं उन्होंने कोरोना काल में कोरोना को हराने के लिए लोगों को अलग अंदाज में जागरुक किया।

लोगों को ऐसे संकट से बचाने के लिए दारोगा की पहल काबिले तारीफ 

बता दें कि हरिद्वार जिला रेड जोन घोषित किया गया है। वहां कई मरीज कोरोना के सामने आए हैं। ऐसे में ऐसे जिले की कमान संभालना काफी चुनौतीपूर्ण है। वहीं खाकी लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है। खाकी ने अब लोगों को समझाने के लिए नया तरीका निकाला है। बता दें कि कुलदीप शाह हरिद्वार में इकलौते ऐसे अधिकारी हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी आवाज का जादू बिखेरे हैं औऱ उनकी आवाज की बदौलत कइयों के लिए दिलों पर छाए हैं. लोगों को ऐसे संकट से बचाने के लिए दारोगा की पहल काबिले तारीफ हैं।

दारोगा ने गाया पुराने गाने का नया वर्जन, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सलाम

कुलदीस शाह ने पुराने गाने का नया वर्जन गाया। दारोगा ने पुराने गाने को अपनी आवाज दी और नए अंदाज में गाना गाया। ‘दिल में हो तुम’ गाने के लिए जरिए सब इन्स्पेक्टर ने हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की जनता को जागरुक किया. वीडियो में सब बताया गया कि कैसे पुलिस कोरोना से जंग लड़ रही है। खाकी ने लोगों से साथ देने की अपील की है। खाकी के इस काम के लिए हम खाकी को सलाम करते हैं और साथ ही हरिद्वार एसएसपी को जिनकी फौज जिले की कमान मजबूती से संभाल रही है। कई बार तो खुद एसएसपी सड़कों पर उतरे हैं और मोर्चा संभाला है। हम सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सलाम करते हैं।

Back to top button