- Advertisement -
हरिद्वार। लक्सर में थाना पथरी क्षेत्र के ऐथल रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त करने मे जुटी हुई है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ऐथल रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति नशे की हालत में देखा गया था। घटना की जांच की जा रही है, जो भी जानकारी प्राप्त होगी,उसी के अनुसार आगे की आगे की कार्रवाई की जाएगी।