सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारी वीडियोज वायरल होती रहती है। इसी बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल(Video Viral) हो रही है। वीडियो हरिद्वार के खानपुर (Haridwar News) का बताया जा रहा है। जहां पर मियां बीवी का झगड़ा सड़क तक आ गया। यहां पर बीच बाजार में पति-पत्नी के बीच लड़ाई शुरू हो गई। पत्नी ने अपने पति को नाली में गिरा गिरागर मारा। जिसे देखकर आप भी हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। .
बाजार में ही मैडम ने पति को नाली में पटक पटक कर मारा- Video Viral
सोशल मीडिया पर वायरल हुए में बाजार के बीचों-बीच पति-पत्नी बुरी तरह लड़ते नजर आ रहे हैं। इस लड़ाई में पत्नी पति पर हावी दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पति चूड़ी की दुकान पर बैठा होता है। तभी पीछे से पत्नी आती है और पहले तो बैठे पति को पीछे से लात मारकर गिराती है।
हरिद्वार में पत्नी का धोबी पछाड़!- Haridwar News
मेडम द्वारा पति को ऐसे कूटा जा रहा हो मानो धोबी घाट में कपड़े धो रही हो। थोड़ी देर बार लड़ाई में पति थोड़ा सा नाली में भी गिर जाता है। उसके बाद भी पत्नी नहीं रूकती। पति को नाली में गिरा-गिराकर मारती है। हालांकि ये वीडियो कब कि है इसकी जानकारी नहीं है। आप भी देखिए ये वायरल वीडियो-
यूजर्स ने वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट
फुल ऑन एक्शन, ड्राम और कॉमेडी से भरपूर इस वायरल वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक्स अकाउंट @gharkekalesh से शेयर की गई इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कहां, “कोई बात नहीं मियां बीवी में चलता रहता है. कभी पति कूट दे तो कभी पत्नी।” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, “बस कर दे बहन, मर जाएगा वो।”