
हरिद्वार : मंगलौर सब्ज़ी मंडी में बढ़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंसी की शिकायतों के बाद मंडी समिति के अध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया है कि बाहर से सब्जी या फ्रूट खरीदने वालों की एंट्री नही होगी और विक्रेता के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मंडी में प्रवेश नही कर सकेगा।
मंगलौर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि सुबह 6 बजे के बाद मंडी परिसर में कोई भी वाहन प्रवेश नही कर पायेगा साथ ही बाहर से आने वालों लोगों को भी प्रवेश नही दिया जाएगा वही सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखेंगे।
आपको बता दें कि हाल में ही सोशल डिस्टेंसी को लेकर तीन विक्रेताओं के खिलाफ डिस्टेंसी का पालन ना करने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया था