Big NewsDehradun

केंद्रीय मंत्री पर हरदा का हमला, कहा- जोशी जी, भारत में डेढ़ करोड़ और वहां 25-30 लाख में होती है पढ़ाई

# Uttarakhand Assembly Elections 2022यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच मोदी सरकार के मंत्री प्रह्लाद जोशी घिर गए हैं. वजह है यूक्रेन में फंसे छात्रों पर दिया उनका बयान. संसदीय मामलों, कोयला और खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि विदेश में पढ़ने वाले 90 फीसदी मेडिकल स्टूडेंट नीट एग्जाम पास नहीं कर पाते. इस बयान पर वो विपक्ष समेत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
केंद्रीय मंत्री के बयान पर हरीश रावत का हमला

 

वहीं केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर हरीश रावत ने हमला किया है। हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी जी का बहुत ही कष्ट पहुंचाने वाला बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि #यूक्रेन में पढ़ रहे बच्चे जो वहां मेडिकल एजुकेशन लेने के लिए गए हैं वो अक्षम हैं, वो भारत में नीट की परीक्षा भी पास नहीं कर सकते हैं। प्रहलाद जोशी जी इस समय प्रश्न यह नहीं है कि वो नीट की परीक्षा पास कर सकते हैं या नहीं कर सकते हैं! प्रश्न यह है कि उनकी जिंदगी को बचाने के लिए केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है? पहले ही आपने बहुत विलंब कर दिया और जब साक्षात उनके सर पर मौत खड़ी है तो आप इस तरीके का बेहयाई पूर्ण बयान देकर भारत के प्रबुद्धजन मानस को कष्ट पहुंचा रहे हैं.

हलाद जोशी अपने इस बयान के लिए क्षमा मांगे-हरीश रावत

हरीश रावत ने हमला करते हुए कहा कि प्रहलाद जोशी अपने इस बयान के लिए क्षमा मांगे, वो संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते केंद्र सरकार के प्रवक्ता भी हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिन बच्चों की निकासी की व्यवस्था एक माह पहले से प्रारंभ हो जानी चाहिए थी, उनकी आज जिंदगी खतरे में है, तब भी बहुत कम संख्या में उनको बाहर निकाला जा सक रहा है, एक कर्नाटक के विद्यार्थी की जान भी चली गई है।

जोशी जी, क्योंकि वहां 25-30 लाख रुपये में मेडिकल शिक्षा मिल जाती है-हरदा

हरीश रावत ने कहा कि प्रहलाद जोशी जी, लोग यूक्रेन या बाहर अध्ययन करने इसलिए नहीं जाते हैं कि वो परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकते हैं, वो इसलिये भी जाते हैं क्योंकि वहां 25-30 लाख रुपये में मेडिकल शिक्षा मिल जाती है और भारत सरकार ने भी उसको मान्यता दे रखी है और भारत में वहीं शिक्षा उनको डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा रुपया खर्च करके मिल पाती है, यह एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की व्यवस्था करना एवरेस्ट चढ़ने जैसा कठिन कार्य है। आप लोगों की बेबसी का मजाक मत उड़ाइये, उस माँ का मजाक मत उड़ाइये जो अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए हर पल आंखों में आंसू भरे हुए हैं और वो माँ या टेलीविजन को निहार रही है या अखबार खोज रही है कि कब मेरा बेटा, मेरी बेटी यूक्रेन से सकुशल वापस भारत आ जाएंगे।…

Back to top button