हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद हरीश रावत ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हरदा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद भी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने जिले से गायब हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे सीएम धामी की मासूमियत पर दया आती है।
प्रभारी मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल
रविवार को हरिद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद हरदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हरदा ने सभी जिले के प्रभारी मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम धामी के निर्देशों के बावजूद भी कोई प्रभारी मंत्री जिलों में जाने के लिए तैयार नहीं है। हरदा ने सतपाल महाराज का नाम लिए बिना कहा कि जिले में प्रभारी मंत्री की तैनाती तो की गई है। वह मंत्री अभी तक हरिद्वार क्यों नहीं पहुंचे।
मुआवजे के मानक को दोगुना करने की मांग
हरदा ने कहा सीएम धामी से कहा इससे पहले कि लोग भूख और बिमारियों से मरना शुरू हो सीएम को एक टीम बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजना चाहिए। वहां जाकर तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू करना चाहिए। इसके अलावा हरदा ने मुआवजे के मानक को बदलकर दोगुना करने की मांग की।