Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड: हरदा ने कहा : भगवान के बहुत भक्त होते हैं, यह जरूरी नहीं कि सभी अच्छे हों

cm pushkar singh dhami

देहरादून: हरक सिंह रावत पिछले तीन-चार दिनों से राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में हैं। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। यह माना जा रहा है कि हरक कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन फॉर्मूला कया होगा, अभी यह तय नहीं हैं।

हरक की रहा में पूर्व सीएम हरीश रावत को सबसे बड़ा रोड़ा माना जा रहा था, लेकिन अब हरदा के जो बयान सामने आ रहे हैं। उनसे एक बात तो साफ है कि हरदा के तेवर भी कुछ नरम नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह बात तो साफ हो गई है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।

लेकिन, इस बीच हरदा का एक बयान चर्चाओं में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान की तरह है और भगवान के बहुत सारे भक्त होते हैं। यह जरूरी नहीं कि सभी भक्त अच्छे हों। अब यह भगवान और भक्त पर निर्भर करता है कि भक्त भगवान को कैसे खुश करता है और भगवान किन भक्तों को स्वीकार करता है।

Back to top button