Assembly ElectionsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : हरदा और हरक की फिर हुई मुलाकात, होने लगी कांग्रेस में जाने की चर्चा!

cm pushkar singh dhami

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच फिल मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात रविवार को देहरादून में हुई थी। इस तरह की खबरों के बाहर आने के बाद एक फिर चर्चा होने लगी है कि क्या हरक सिंह रावत कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट मुलाकात हुई थी। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का भी बयान सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि यह तूफान से पहले की शांति है। हरीश रावत भी कह चुके हैं कि कुछ दिन का इंतजार करने की बात कह चुके हैं।

इस तरह कांग्रेस ने यह संकेत दिए हैं कि बड़े स्तर पर दलबदल होने जा रहा है। हालांकि, हरक सिंह रावत ने उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों को खारिज किया है। भाजपा भी कह रही है कि कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं।

Back to top button