Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड: हरक बोले-BJP ने अपमानित किया, फैसले से पहले पूछा तक नहीं

BJP humi

देहरादनू: हरक सिंह रावत को भाजपा से बर्खास्त करने के बाद वो मीडिया के सामने आए तो रो पड़े। एक टीवी चैनल को दिए बयान में हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ने उनको अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस की सरकार आने वाली है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ने फैसला लेने से पहले उनसे बात तक नहीं की। हरक ने कहा कि अगर वो कोई पार्टी ज्वाइन करेंगे, तो वो कांग्रेस होगी। साथ ही कहा कि अगर किसी पार्टी में नहीं भी जाएंगे, तब भी कांग्रेस के लिए काम करेंगे।

हरक सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हरक सिंह रावत ने पार्टी के फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि उनसे बात किए बगैर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि टिकट मांगना क्या गलत है? कौन पिता नहीं होगा, जो यह नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे आगे बढ़ें? उन्होंने कहा कि अब वो कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेंगे।

Back to top button