Big NewsDehradun

उत्तराखंड : हरक सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, कहा हरीश रावत बड़े भाई वो जो भी कहेंगे वो माफ…VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=26EMNiiT1mA

देहरादून: हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म हो गई है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ अब कुछ भी नहीं बोलूंगा। हरक ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं। मैं उनके चरणों में नतमस्तक हूं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का हर शब्द उनके लिए आशीर्वाद है।

साथ ही हरक सिंह रावत ने यह भी जोड़ा कि यह माफी उनकी कांग्रेस में वापसी के लिए नहीं है। हरीश रावत बड़े भाई हैं, इसलिए माफी मांग रहा हूं। हरक ने अपने अंदाज में कहा कि हरीश रावत चोर बोलें या फिर अपराधी बोलें, अब उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। उनका हर शब्द मेरे लिए फूल और आशीर्वाद है।

वहीं, इसी वीडियो में हरक सिंह रावत खानपुर विधायक प्रणव सिंह को लेकर कहर रहे कि वो उनको छोटा भाई है। उसकी मर्जी वो जितनी भी गालियां दे। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता उसके लिए सात खून माफ हैं। चाहे कुछ भी बोले चैंपियन को मैं कुछ नहीं बोलूंगा।

Back to top button