Choti Diwali 2025 Wishes Quotes in Hindi : पांच दिवसीय दीपावली पर्व में धनतेरस के बाद का दूसरा दिन होता है छोटी दिवाली। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का पर्व मनाया (Chhoti Diwali) जाता है। इसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम चतुर्दशी और रुप चौदस या रुप चतुर्दशी भी कहा जाता है।
इन दिन भी दिवाली की तरह ही दीपक जलाए जाते हैं। इस दिन भी पूजा कर लोग छोटी दिवाली की शुभकामनाएं देते है। ऐसे में आप भी आज के दिन इन खास संदेशों से अपनों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं (Happy Chhoti Diwali Messages) दे सकते है।
Happy Choti Diwali Wishes 2025 Wishes Quotes in Hindi
- छोटी दिवाली की शुभकामनाएं | Happy Chhoti Diwali
दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
हैप्पी छोटी दिवाली! - पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है.
हैप्पी छोटी दिवाली! - Happy Chhoti Diwali: हैप्पी छोटी दिवाली
दीये की रोशनी से चमके संसार,
छोटी दिवाली लाए खुशियों की बहार!
हैप्पी छोटी दिवाली! - Chhoti Diwali Wishes: छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
दीपक की जगमगाती रोशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणें, खुशियों की बोछार
चंदन की खुशबु, अपनों का प्यार
रोशन हो दीपावाली का त्योहार.
हैप्पी छोटी दिवाली!



