प्रदेश की धामी सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में मान्यता मिल गई है।
सेवायोजन विभाग को मिली आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में मान्यता
अब उपनल पीआरडी के अलावा सेवायोजन विभाग के माध्यम से भी आउटसोर्सिंग के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। धामी सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। बता दें वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेशभर में आठ लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं।
युवाओं को धामी सरकार का बड़ा तोहफा
प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए स्वरोजगार की कई योजनाएं चलाई गई हैं। इसके बावजूद प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर साल हजारों युवा इंटर व स्नातक की परीक्षा पास कर रोजगार की तलाश में निकल रहे हैं। लेकिन कई युवा मायूस ही लौट रहे थे। अब ऐसे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।