Almora : आज से पहाड़ों के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू, हल्द्वानी से अल्मोड़ा का इतना है किराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज से पहाड़ों के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू, हल्द्वानी से अल्मोड़ा का इतना है किराया

Uma Kothari
2 Min Read
haldwani-to-almora-helicopter-service-booking

haldwani to almora Heli Seva: उड़ान योजना के तहत आज यानी बुधवार से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा (haldwani to almora) के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। डीजीसीए की अनुमति के बाद हैरिटेज एविएशन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

इसके किराए की बात करें तो मुनस्यारी व अल्मोड़ा के लिए इसका किराया प्रति यात्री 2500 रुपए निर्धारित किया गया है। ऐसे में लोग मात्र 2500 रुपए में अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे। गौलापार स्थित हेलीपोर्ट यहां से रोजाना दो बार हेलीकाप्टर (helicopter seva) उड़ान भरेगा।

आज से पहाड़ों के लिए भी फ्लाइट सेवा हुई शुरू

हवाई यात्रा की सुविधा के लिए यात्री आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले लोगों को कई बार जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये हवाई यात्रा उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा का इतना है किराया

हेरिटेज एविएशन के स्थानीय मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि गौलापार से बुधवार सुबह 11.50 पर पहली सेवा रवाना होगी। तो वहीं दूसरी यात्रा दूसरी दोपहर 03:10 मिनट पर होगी। अल्मोड़ा से वापसी की उड़ानों के समय की बात करें तो 12.50 पर पहली और 04:10 मिनट पर दूसरी बार वापस आएगी।

पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच भी चलेगी चौपर सेवा

तो वहीं पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच दिन में दो बार हवाई सेवा मिलेगी। यहां भी एक तरफ का किराया ढाई हजार होगा। यहां से पहली फ्लाइट 10.30 बजे टेक ऑफ करेगी।

यात्री www.airheritage.in वेबसाइट पर जाकर अपनी यात्रा की बुकिंग करवा सकते हैं।

Share This Article