highlightNainital

हल्द्वानी : पीड़िता भी नाबालिग और दुष्कर्म करने वाला भी, पुलिस को तहरीर

rape case

हल्द्वानी से एक बार फिर से नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बता दें कि मामला कोतवाली क्षेत्र का है जहां नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि नाबालिग ही है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।

17 साल के किशोर पर आरोप

कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया कि हीरानगर क्षेत्र का रहने वाला 17 साल के किशोर ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसाया और 15 सितंबर को उनकी बेटी को अपना घर दिखाने के बहाने ले गया। आरोप है कि इस दौरान नाबालिग लड़के ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने कहा कि इसके बाद से ही उनकी बेटी गुमशुम रहने लगी। जब उन्होंने बेटी से गुमशुम रहने के बारे में पूछा तो बेटी ने सारी आपबीती सुनाई। बेटी ने कहा कि हीरा नगर का रहने वाला एक किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया मामले में आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button