Nainital

हल्द्वानी : विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ान नही भर पाया MI-17

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : उत्तराखंड के जंगल लगातार आग से जल रहे हैं जिससे पारा भी लगातार चढ़ रहा है, बेकाबू हो रही आग से वन संपदा को तो भारी नुकसान पहुंचा ही है इसके अलावा वन्यजीवों पर जान का खतरा भी मंडरा रहा है, पहाड़ों में लगातार धुंध छा रही है जिससे विजिबिलिटी लगातार कम होती जा रही है, कुमाऊँ के जंगलों में कई जगह आग लगी है इसको बुझाने के लिए एम आई 17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही, लेकिन पहाड़ों में गहरी धुंध के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है।

माना जा रहा है कि एम आई 17 हेलीकॉप्टर की मदद लगातार एक हफ्ते तक ली जा सकती है ताकि भविष्य में आग लगने के खतरे को कम किया जा सके। वन विभाग की टीम हेलीकॉप्टर वाली टीम को उन जगहों की सूचना जीपीएस के जरिए देगी, जहां आसानी से आग बुझाई जा सकती है। जीपीएस से मिली लोकेशन के आधार पर हेलीकॉप्टर जल रहे जंगलों पर पानी गिरायेगा, हेलीकॉप्टर के जरिए आज सुबह 7 बजे से जंगलों में लगी आग बुझाने का काम शुरू किया जाना था लेकिन विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान ही नहीं भर सका।

Back to top button