Nainitalhighlight

Haldwani news: शहर की पेयजल सप्लाई ध्वस्त, गौला नदी की सिल्ट बनी समस्या

Haldwani news: हल्द्वानी में हुई दो दिन बरसात के बाद  Gaula River में सिल्ट आने से जल संस्थान के फिल्टर प्लांट में भी सिल्ट आ गया है। जिस वजह से पूरे शहर की पेयजल सप्लाई बाधित हो गयी है। शहर के हजारों लोगों को अब पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

 Gaula River सिल्ट आने से पेयजल समस्या बाधित

सोमवार को पेयजल किल्लत से परेशान जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग जल संस्थान के दफ्तर पहुंचे। जहां जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों का कहना है की शहर में कई जगह पेयजल किल्लत है।

लेकिन शहर के लोग समस्या भी बताएं तो किसे बताएं। ग्रामीणों का कहना है कि हर मानसून सिल्ट आने से फिल्टर प्लांट बंद हो जाता है। जिससे शहर की पेयजल सप्लाई बाधित हो जाती है।

टैंकरों से पहुंचाया जा रहा पानी

बावजूद इसके जल संस्थान इसकी कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाता। बता दें जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुद्ध पेयजल पहुंचाना जल संस्थान की जिम्मेदारी है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं। जिस वजह से लोग दूर-दराज से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button