Big NewshighlightNainital

हल्द्वानी : आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने लिए कई बड़े फैसले, जारी किया टोल फ्री नंबर

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी पहुंचे राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने नैनीताल जिले के आपदा से संबंधित 12 महत्वपूर्ण विभागों की बैठक लेते हुए आपदा से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि नैनीताल जिले के सभी पर्वतीय सूखा ग्रस्त क्षेत्रों के सर्वे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जिससे किसानों को राहत दी जा सके। उन्होंने बताया की सभी विभागों को मॉनसून सीजन से पहले ही अपनी तैयारी पूरी करने के लिए कहा गया है इसके अलावा आपदा विभाग द्वारा दो हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ और गोचर में आपातकालीन स्थिति के लिए रखे जाएंगे, साथ ही आपदा के लिए टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किय्या गया है। जिसमें आपदा के समय 24 घन्टे सूचनाएं जा सकेंगी। सूचना मिलते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्यों में जुट जाएगी। उन्होंने बताया कि जंगल में लग रही आग को लेकर सरकार बेहद संजीदा है दो हेलीकॉप्टरों से आग बुझाई जा रही है इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Back to top button