Dehradun : घरेलू काम को लेकर हुआ था बड़े भाई से विवाद, नहीं करने पर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस के उड़े होश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

घरेलू काम को लेकर हुआ था बड़े भाई से विवाद, नहीं करने पर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस के उड़े होश

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
CHAKU SE WAAR

देहरादून से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घरेलू काम न करने पर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोचकर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है.

घरेलू काम को लेकर होता था भाइयों में विवाद

घटना देहरादून के कालसी क्षेत्र की है. मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में उपचार के लिए एडमिट किया गया है. जिसकी मृत्यु हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जिसमें मृतक की पहचान हृदय प्रकाश (55) निवासी कालसी के रूप में हुई है.

काम न करने पर बड़े भाई की कर दी गला रेतकर हत्या

मृतक के गले पर गंभीर चोट के निशान देख पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. जिस पर पुलिस को बताया गया कि हृदय ने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की है. प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने 10 अगस्त को फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया की घटना के बाद कमरे को धुला गया है. शक होने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित करने शुरू किए.

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस

मामले को लेकर 11 अगस्त को मृतक के बेटे दिनेश प्रकाश ने अपने पिता की हत्या किये जाने को लेकर तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना के दिन घर पर मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश घर पर ही थे. पुलिस ने शक होने पर लूदर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने बड़े भाई हृदय की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की बात कबूल ली.

सबूत मिटाने का किया था आरोपी ने प्रयास

आरोपी लूदर (52) ने पूछताछ में बताया कि उसका अपने बडे भाई से अक्सर घर की छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. हृदय घर के किसी भी कार्य को नही करता था. नौ अगस्त को दिन में दोनो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिस पर लूदर प्रकाश द्वारा घर पर रखे चापड से अपने भाई ह्रदय प्रकाश की सोते हुए गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए हत्या के बाद साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास भी किया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।