Entertainment

Guns And Gulaabs: राज कुमार राव की सीरीज का ट्रेलर हुआ जारी, एक्शन करते आए नज़र

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की आने वाली वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ काफी सुर्खियां बटोर रही है। सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। क्राइम-रोमांटिक-ड्रामा इस सीरीज का मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है।

ट्रेलर हुआ रिलीज़

‘गन्स एंड गुलाब्स’ सीरीज में राजकुमार के अलावा दुलकर सलमान, गुलशन देवैया, आदर्श गौरव, टीजे भानु आदि मुख्य किरदार में है। ट्रेलर की शुरुआत में कॉमेडी से भरे एक्शन सीन से होती है। फिल्म कॉमेडी और एक्शन सीन से भरपूर है। साथ ही ट्रेलर में राजकुमार राव रोमांस करते हुए भी दिखाई दे रहे है।

दुलकर सलमान एक्शन करते आए नज़र

सीरीज में साउथ  के अभिनेता दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में है। इसमें वो गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे है। अभिनेता इस सीरीज में एक्शन के साथ कॉमेडी करते हुए भी नज़र आ रहे है। सेरेस में राजकुमार राव के किरदार का नाम पाना टीपू है।

सीरीज की कहानी

सीरीज की कहानी शहर गुलाबगंज पर आधारित है। सीरीज में  बॉलीवुड के 1990 के दशक की झलक पेश की गई है। ट्रेलर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की इस सीरीज की कहानी मर्डर, गन्स, ड्रग्स और पॉलिटिक्स के इर्द गिर्द घूमती है।

दिवंगत सतीश कौशिक भी आएंगे नज़र

‘गन्स एंड गुलाब्स’ वेब सीरीज में राजकुमार राव और दुलकर सलमान के अलावा टीजे भानु, गुलशन देवैया, आदर्श गौरव आदि एहम भूमिका में नार आएंगे। इसके साथ सीरीज में दिवंगत सतीश कौशिक की परफॉरमेंस भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। फैंस स्क्रीन पर आखिरी बार अपने चहेते कलकार को देख पाएंगे।

Back to top button