Big NewsPauri Garhwal

मारा गया घास लेने गई महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार, इन्होंने किया शिकार

Breaking uttarakhand newsश्रीनगर गढ़वाल : बीते दिनों घास लेने जंगल गई खांडा गांव की महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को ढेर कर दिया गया है. ये शिकार जॉय हुकिल ने किया है. जानकारी मिली है कि सोमवार देर रात 11 बजे बछेली गांव के गुलदार को ढेर किया गया है जिसमें वन विभाग की टीम भी थी।

गौर हो कि विगत 23 अक्टूबर को बछेली के पास करेंखाल के जंगल में उक्त आदमखोर ने श्रीनगर के खांडा गांव की महिला को अपना शिकार बनाया था। वहीं दो अन्य महिलाओं ने बेमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई थी। श्रीनगर के लोअर भक्तियाना निवासी मीनाक्षी नौटियाल (40 वर्ष) पत्नी हरीश अन्य महिलाओं के साथ घास लेने जंगल को निकली थी। घास काटने के बाद सभी महिलाएं सुबह करीब सात बजे लौटने की तैयारी कर रही थी, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक मीनाक्षी पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया।

Back to top button