श्रीनगर में पिछले कुछ दिनों से आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। मेडिकल करवाने के के बाद वन विभाग की टीम ने उसे चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में भिजवा दिया है। बता दें इससे पहले भी ग्लास हाउस के पास एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था।
पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
शनिवार देर रात को गुलदार ग्लास हाउस के पास लगे पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। जिसका रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम उसे पौड़ी नागदेव रेंज लाई है। जानकारी के अनुसार नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि श्रीनगर ग्लास हाउस रोड के पास लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। जिसके बाद उसे चिड़ियापुर भेज दिया है।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बता दें गुलदार पिछले कुछ महीनो में तीन बच्चों अपना शिकार बना चुका था। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी। पिंजरे में कैद हुए गुलदार की उम्र सात साल बताई जा रही है। मेडिकल के बाद गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा। गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने रहत की सांस ली।