उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नरेंद्र जी को बीते दिनों पहले नियुक्त किया गया था. आज राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नवनियुक्त न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को शपथ दिलाई. इस दौरान ओथ सेरेमनी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए.
मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र को राज्यपाल ने दिलाई शपथ
राजभवन में गुरुवार को राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नवनियुक्त न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को शपथ दिलाई. बता दें उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कोलॉजियम ने की थी.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी इसी साल हुई थी सेवानिवृत
इससे पहले 2015 में नरेंद्र जी कर्नाटक के न्यायाधीश भी रह चुके हैं. इसके बाद साल 2023 में वह आंध्र प्रदेश के न्यायाधीश बने. मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे. बता दें इसी साल उत्तराखंड की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी सेवानिवृत हुई हैं.