नीट परीक्षा में धांधली के आरोपों को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। नीट परीक्षा में हुई धांधली के मामले में सरकार ने शनिवार को तीन बड़े फैसले लिए हैं।
सरकार के तीन बड़े फैसले
बता दें कि सरकार ने अपने पहले फैसले में सुबोध कुमार सिंह को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक पद से हटा लिया। उनकी जगह पर प्रदीप सिंह खरोगा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कमान सौंपी है।
सरकार के दूसरे फैसले में रविवार को होने वाली नीट की परीक्षा को आगे के लिए स्थगित कर दिया है। सरकार ने तीसरे बड़े फैसले में NEET-UG में हुई धांधली के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है।
सीबीआई को सौंपी जांच
वहीं सीबीआई को कई दिन पहले ही नीट एग्जाम पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए बोल दिया गया था, क्योंकि इस पूरे मामले की शिकायतें कई राज्यों से मिल रही थीं। इस लिए निष्पक्ष जांच के लिए किसी केंद्रीय जांच एजेंसी की जरुरत शुरु से लग रही थी। यूजीसी नेट एग्जाम के मामले में शिक्षा मंत्रालय ने लिखित तौर पर नीट (यूजी) परीक्षा में गड़हड़ का मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंप दिया है। वहीं इस मामले में बिहार और गुजरात पुलिस एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
डॉक्टर्स के संगठन ने नाराजगी जताई
हालांकि रविवार को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा रद्द किए जाने पर डॉक्टर्स के संगठन ने नाराजगी जताई है। FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि ये बिल्कुल शर्मनाक है। NEET PG परीक्षा फिर से स्थगित कर दी गई, तय समय से ठीक एक दिन पहले ये किया है। यह उन मेडिकल छात्रों के लिए दयनीय उत्पीड़न है जिन्होनें लंबी पढ़ाई की, पैसा खर्च किया और समय का बलिदान दिया है।