Uttarakhandhighlight

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज, विद्युत आपूर्ति के लिए सरकार ने किए नोडल अधिकारी नियुक्त

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के है.

विद्युत आपूर्ति के नोडल अधिकारी नियुक्त

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से देहरादून ओर हरिद्वार क्षेत्र के लिए इंजीनियर एन एस बिष्ट, मुख्य अभियंता वितरण, गढ़वल क्षेत्र, कुमाऊं ओर रुद्रपुर क्षेत्र के लिए नरेंद्र सिंह टोलिया, मुख्य अभियंता वितरण, रुद्रपुर क्षेत्र को समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए किया निरीक्षण

खेलों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए यूपीसीएल के अधिकारियों ने बीते शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रायपुर, देहरादून का निरिक्षण किया. इसके साथ ही शीत ऋतू में राज्य के उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button