प्रदेश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है। सेवानिवृत्ति के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद अब फ्री इलाज की सुविधा और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त एक लाख रूपए देने की सरकार योजना बना रही है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर अभी तक 30 हजार रूपए दिए जाते हैं। लेकिन अब इसे बढ़ाकर एक लाख किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
ईएसआई पर विचार करने के सीएम ने दिए थे निर्देश
बता दें कि फिलहाल प्रदेश में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हैं। ये पिछले काफी समय से पेंशन और अन्य सुविधाएं देने के लिए मांग कर रही हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों विभाग की बैठक में सीएम धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ईएसआई के तहत लाने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों ने बताया कि सीएम ने निर्देश दिए थे कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक कर संबंधित विभाग बाल विकास एवं महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा तैयार करें।