Entertainmenthighlight

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की दीवानी हुई राखी, भाला फेंका, जा लगा सिर पर

GOLD MEDAL NEERAJ CHORA

राखी सावंत अक्सर अपने अजीबोगरीब हरकतों और बयानों समेत वीडियो को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। वहीं बता दें कि हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा छाए हुए हैं। हर कोई नीरज के हुनर का दीवाना हो गया है। वहीं नीरज चोपड़ा की दीवानी राखी भी हुईं और राखी ने उन्हें बधाई देने के लिए ऐसा कारनामा दिखाया कि कैमरा मैन हंसने लगे। राखी की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

बता दें कि राखी सावंत मुंबई की सड़क पर टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के हीरो बने नीरज चोपड़ा को कॉपी करती नजर आईं. नीरज चोपड़ा ने भारत को इंडिविजुअल स्पोर्ट जेवलिन थ्रो में ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल दिलाकर पूरे देश में धूम मचा दी है, हर कोई उन पर गौरव महसूस कर रहा है, ऐसे में भला राखी कैसे पीछे हट सकती थीं. राखी सावंत पर पिछले दिनों ऐसा ही भूत चढ़ा नजर आया

राखी सावंत नीरज चोपड़ा की इस कदर दीवानी हो गई हैं कि सड़क पर भीड़ के बीच भी जैवलिन थ्रो वाली प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. इस वायरल वीडियो में चलती-फिरती सड़क पर राखी सावंत एक डंडा लेकर कुछ ऐसा ही करती दिखती हैं. हालांकि, सामने से आवाज आ रही- अरे क्या कर रहे हो? जिसपर राखी कहती हैं- अरे कोशिश तो की न मैंने. इसके बाद वह खुद की ही तारीफ करती हैं. राखी का ये अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.

Back to top button