धनतेरस और दिवाली पर इस साल सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस साल सोना पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत महंगा हो गया है। पिछले साल अक्टूबर में सोने के 24 कैरेट की कीमत प्रति 10 ग्राम 61,200 रुपये थी। जो 24 अक्टूबर 2024 की सुबह बाजार खुलने पर बिना जीएसटी लगे प्रति दस ग्राम 78,000 रुपये और चांदी 97 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा पर कारोबार कर रही है।
सोने-चांदी के भाव
इंडियन बुलियन एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 999 कैरेट यानी 24 कैरेट सोने का भाव मुंबई में 7816,00 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट के सोने के भाव 7160,00 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। जबकि चांदी 999 का भाव 97420 रुपये प्रति किलो पर है।