सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जो सीधे दिल तक उतर गया हैं। इस वीडियो को जिसने भी इंटरनेट पर देखा वो सिर्फ हैरान ही नहीं, बल्कि इमोशनल भी हो गया। वीडियो में एक छोटी बच्ची की मासूमियत ने एक चोर के पत्थर जैसे दिन को भी पिघला दिया। चोर की इंसानियत को देख आपका भी दिल भर आएगा।
बच्ची ने चोर को दी लॉलीपॉप, फिर जो हुआ…
दरअसल X पर @craziestlazy नाम के यूजर ने एक वीडियो साझा की है। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गई। वीडियो में एक छोटी-सी दुकान में एक बच्ची और पिता नजर आ रहे है। तभी एक शख्स चोरी के इरादे से दुकान में घुसता है। वो काउंटर के पास रखे पैसों की तरफ हाथ बढ़ाता है। ये सब बच्ची देख लेती है।
पिघल गया चोर का दिल
डर से वो कुछ बोलती तो नहीं लेकिन कुछ ऐसा करती है जिससे चोर का दिल पिघल जाता है। डरते हुए वो अपने नन्हें से हाथों से अपनी लॉलीपॉप चोर की तरफ बढ़ाती है। चोर बच्ची की इस मासूम हरकत देख पिघल जाता है। बच्ची का ये जेश्चर उसे इतना छू जाता है कि वो सारे पैसे वापस रख देता है। बिना कुछ कहे वो बच्ची को गले लगाता है और बाहर चला जाता है।
चोर का भी दिल होता है जी…,
वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने बताया कि इसको देखकर उनकी आंखें नम हो गईं। तो वहीं कुछ ने कहा कि चोरी करना गलत बात है। अन्य यूजर ने कहा कि बच्ची की मासाूमियत ने चोर का दिल भी पिघला दिया। तो वहीं अन्य ने कहा कि चोर के पास भी दिल होता है जी…।


