Dehradun news: राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में एक युवती की उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने के चलते मौत हो गई। युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा।
Doon Hospital में तबियत बिगड़ने से युवती की मौत
बताया जा रहा है बीते मंगलवार को उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने से निशा (18) निवासी जौनसार क्षेत्र की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने बेटी की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यही नहीं युवती के परिजनों ने अपनी बेटी का शव अस्पताल के इमरजेंसी बेड पर ही रखकर जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से युवती के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हंगामे के बाद अस्पताल (Doon Hospital) के प्राचार्य आशुतोष सयाना समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक चल रही है। बैठक में इस पूरे मामले को लेकर निष्कर्ष निकाला जाएगा।