नैनीताल जिले के बेतालघाट में एत युवती पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बेतालघाट में युवती पर अज्ञाल ने किया चाकू से हमला
बेतालघाट में रविवार शाम छह बजे बाजार से घर लौट रही एक युवती पर अज्ञात ने हमला कर दिया। गले में चाकू लगने के कारण युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही खुद को बचाने की ज़दोजहत में युवती के हाथ में भी चोट लग गई।
हमला कर आरोपी फरार
युवती पर हमलाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोग युवती को उपचार के बेतालघाट सीएचसी लेकर गए। जहां युवती का इलाज चल रही है। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।
सहेलियों के साथ बाजार से घर लौट रही थी युवती
मिली जनकारी के मुताबिक घघरेती गांव निवासी बबिता रजवार (19) रविवार को बेतालघाट बाजार से अपनी दो सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान उस पर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को चाकू किसने और क्यों मारा इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।