Dehradunhighlight

Dehradun news: पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खिंचवाना पड़ा भारी, ऐसे सिखाया सबक

Dehradun news: सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए एक युवक को पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खिंचवाकर अपलोड करना भारी पड़ गया। देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खिंचवाना पड़ा भारी

मशहूर होने के लिए सामवेद चौबे (23) पुत्र संजय चौबे निवासी गणेश विहार ऋषिकेश हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस की गाडी के बोनट पर बैठ गया। इतना ही नहीं उसने दबंगई दिखाते हुए फोटो खिंचवाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दी। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।

https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1714621845855768909

Dehradun Police ने लिया मामले का संज्ञान

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रही थी। जिसमें एक युवक हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस के 112 हेल्पलाइन की गाडी के बोनट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। फोटो का संज्ञान लेते हुए SSP dehradun ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर 469 IPC और 67 C IT एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर SSP dehradun अजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और मशहूर होने के चक्कर में युवा कोई ऐसा अमर्यादित कार्य न करें। जिससे उनके भविष्य पर कोई बुरा प्रभाव पडे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button