बीते दिनों हुए गौरीकुंड हादसे के बाद से लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। हादसे में लापता 18 लोगों में से शनिवार सुबह दो और लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
गौरीकुंड हादसे में दो शव और बरामद
गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 18 लोगों में से शनिवार सुबह दो और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। जिसमें से एक शव महिला और एक शव युवती का है। अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन शवों की पहचान की जा रही है।
16 लोग अब भी लापता, तलाश जारी
तीन अगस्त को हुए इस भीषण हादसे में 23 लोग बह गए थे। जिसमें से सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि 16 लोग अब लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है। गौरीकुंड में रेस्क्यू अभियान लगातार चल रहा है। बता दें कि हादसे में सबसे ज्यादा नेपाली मूल के लोग हताहत हुए हैं।
तीन अगस्त को हुआ था गौरीकुंड में भीषण हादसा
बता दें कि बीते तीन अगस्त की रात को करीब 11.30 बजे केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड में डाटपुल के पास भारी भूस्खलन हुआ था। जिसके कारण हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थी। इस दौरान उसमें 23 लोग भी बह गए थे। जिसमें से सात लोगों के शव रेस्क्यू टीम बरामद कर चुकी है। जबकि अन्य की तलाश अब भी जारी है।