अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival) के लिए गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली'(Garhwali Film ‘Rikhuli) नमिनेट हुई है। बीते साल चमोली के ग्रामीण इलाकों में ये फिल्म बनी थी। इस गढ़वाली फिल्म को मई में स्वीडन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही जुलाई में फ्रांस में भी इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड दिया गया है।
International Film Festival के लिए Garhwali Film ‘Rikhuli’ हुई नॉमिनेट
बता दें कि गढ़वाली फिल्म ‘रिखुली'(Garhwali Film ‘Rikhuli) पुरानी मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग चमोली जिले के कई स्थानों पर हुई है। इस फिल्म की कहानी अंधविश्वास पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि इंसान को अंधविश्वासी नहीं होना चाहिए। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई अन्य कलाकारों ने फिल्म को देखकर उसकी तारीफ की।
कोरिया में भी दिखाई जाएगी ‘Rikhuli’
इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट अभिनेता जगत किशो गैरोला ने किया है। फिल्म 90 मिनट की है। इस फिल्म ने समाज की विविधताओं को बड़े पर्दे पर दिखाने की काफी अच्छी कौशिश की है। ऐसे में ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट हुई है। फिल्म को जल्द ही साउथ कोरिया में भई दिखाया जाएगा।