Big News : अब और स्वच्छ होंगे उत्तराखंड के पहाड़, सभी गांवों में घर-घर से होगा कूड़ा उठान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब और स्वच्छ होंगे उत्तराखंड के पहाड़, सभी गांवों में घर-घर से होगा कूड़ा उठान

Yogita Bisht
3 Min Read
स्वच्छ होंगे उत्तराखंड के गांव

उत्तराखंड अपने साफ-सुथरे वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां के साफ और सुंदर गांवों में रहने के लिए लोग देश ही नहीं विदेशों से आते हैं। अब उत्तराखंड के गांव और भी ज्यादा साफ होंगे। जी हां अब प्रदेश के सभी गांवों से घर-घर से कूड़ा उठान होगा। इसके साथ ही इसके प्रबंधन का कार्य होगा। जिस से उत्तराखंड के पहाड़ और भी साफ होंगे।

अब और स्वच्छ और साफ होंगे उत्तराखंड के पहाड़

उत्तराखंड के सभी गांवों में अब घर-घर से कूड़ा उठान का काम किया जाएगा। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने इसकी घोषणा की। सीएम ने कहा कि मार्च-2025 तक राज्य के शत-प्रतिशत गांवों में कूड़ा प्रबंधन का काम शुरू करना सरकार का लक्ष्य है। 

Cleanliness is service-2024
खेतों में कूड़े का ढेर (फोटो- सोशल मीडिया )

सभी गांवों में घर-घर से होगा कूड़ा उठान

बता दें कि प्रदेश में कुल 16,674 गांव हैं जिनमें से 9,000 गांवों में कचरा प्रबंधन का काम शुरू हो चुका है। जबकि बाकी गावों में अब तक कचरा प्रबंधन का काम शुरू नहीं हो पाया है। अगले महीने 95 विकासखंडों के 7,674 गांवों में कचरा प्रबंधन का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Cleanliness is service-2024
लोग कूड़ा जलाने के लिए मजबूर (फोटो- सोशल मीडिया )

गावों में कचरा प्रबंधन बड़ी चुनौती

उत्तराखंड राज्य गठन के 24 साल होने को पूरे हैं लेकिन अब तक प्रदेश के कई गावों में कचरा प्रबंधन बड़ी चुनौती है। कई गावों में अब तक कूड़ा उठान नहीं हो पाता है। जिस कारण पहाड़ों पर भी कचरे के ढेर की समस्या देखने को मिल रही है। गांव में लोग कूड़े को किसी खाली प्लॉट में या फिर सड़क किनारे डालते हैं।

Cleanliness is service-2024
सड़क के किनारे कूड़ा (फोटो- सोशल मीडिया )

पहाड़ों पर ग्रामीण कूड़ा जलाने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर डस्टबिन तो लगाए गए हैं लेकिन कचरा प्रबंधन नहीं हो पाता है। जिस कारण सड़कों के किनारे कूड़े-कचरे के ढेर लगे रहते हैं। लेकिन अब इस समस्या से निजात मिलने जा रही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।